20120202

कंगारू बल्‍लेबाज ने मारा 100 मीटर लंबा छक्का, हुआ विवाद

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 में पलटी हिट के साथ छक्का लगाकर विवाद खड़ा कर दिया है। वार्नर के इस शॉट का बचाव करने उनके साथी बल्लेबाज डेविड हसी उतरे हैं।

हसी ने वार्नर का बचाव करते हुए कहा है इस पलटी हिट को अब आईसीसी की मान्यता मिल जानी चाहिए।

वार्नर ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन के दूसरे ओवर में पलटी हिट (अंग्रेजी में स्विच हिट) लगाकर मैच का सबसे लंबा छक्का लगाया था। इस शॉट से गेंद 100 मीटर दूर स्टेंड में जाकर गिरी थी।

मैच से पहले डेविड वार्नर ने एक सवाल, क्या स्विच हिट लगाएंगे, के जवाब में कहा था, 'बिल्कुल। हालांकि, इसके लिए पिच के मिजाज का समझना पड़ेगा। यदि कुछ देर क्रीज पर ठहर गया तो स्विच हिट भी जरूर लगाऊंगा।'

केविन पीटरसन ने इस शॉट को सबसे पहली बार खेला था। इसके बाद वार्नर ने भी इसका टी-20 में अच्छा उपयोग किया है। लेकिन क्रिकेट दिग्गज इसकी तकनीक को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।

हसी ने वार्नर का बचाव करते हुए कहा, "वार्नर का यह तरीका खेल के विकास के लिए बेहतरीन है। इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। यह शॉट खेलने का एक नया तरीका है। डेव एक क्लास खिलाड़ी है। वो दाएं और बाएं दोनों हाथों से खेल सकते हैं और यह अद्भुत है।"

jai mAta di

1 comment:

  1. Beth called me yesterday. She explained me she was training for a dance
    at this fantastic web site. Will be ready by tomorrow by the way.
    Will download it right away.
    My webpage - top apps

    ReplyDelete

thanks